ड्रैगन की घुड़की का ताइवान पर नहीं पड़ा कोई असर, दो टूक दिया जवाब- नहीं करेंगे कोई समझौता

in #international2 years ago

ताइवान को लेकर चीन के रवैये में कोई खास परिवर्तन नहीं आया है। यह बात रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बयान से स्पष्ट हो गई, जिसमें उन्होंने ताइवान को इशारों में घुड़की दे डाली।

xi_zimping.JPG

ताइवान को लेकर चीन के रवैये में कोई खास परिवर्तन नहीं आया है। यह बात रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बयान से स्पष्ट हो गई, जिसमें उन्होंने ताइवान को इशारों में घुड़की दे डाली। कम्यूनिष्ट पार्टी मीटिंग के उद्धाटन भाषण में जिनपिंग ने स्पष्ट कहा कि ताइवान के मामले में हम कभी भी ताकत का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे का हल चीन की जनता करेगी और हम इसका शांतिपूर्ण हल निकालना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ ताइवान ने भी चीन के राष्ट्रपति के बयान का करारा जवाब दिया है। ताइवान ने स्पष्ट किया है कि वह अपनी संप्रभुता, आजादी और लोकतंत्र से समझौता नहीं करेगा।