बचपन हरियाली में गुजरा तो मानसिक बीमारी का डर कम

in #international2 years ago

डेनमार्क: 10 लाख लोगों पर उपग्रह डेटा से हुआ शोध
कोपेनहेगन. पेड़, घास और हरियाली मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम को कम करते हैं। डेनमार्क की आरहुस यूनिवर्सिटी ने 10 लाख लोगों पर शोध कर बताया है कि जिन बच्चों का बचपन हरियाली के बीच गुजरा, उनमें भविष्य में मानसिक बीमारी होने का जोखिम कम रहा। 1985 से 2015 तक के उपग्रह डेटा से मिले निष्कर्ष शहरी वास्तुकारों या नीति निर्माताओं के लिए एक सबक बन सकते हैं।