यूएस, यूके और ऑस्ट्रेलिया परमाणु पनडुब्बी प्रोजेक्ट पर सहमत, चीन ने जताई आपत्ति

in #international2 years ago

_128982009_ad890db8-bfb1-433b-8bc3-081bcb99cfe6.jpg

ऑस्ट्रेलिया, अमेरका और ब्रिटेन ने एक नया संयुक्त परमाणु पनडुब्बी बेड़ा बनाने की अपनी योजना पेश की है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन के प्रभाव को सीमित करने के लिए ये क़दम उठाया जा रहा है.

ऑकस (ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका) समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया को कम से कम तीन परमाणु संचालित पनडुब्बियां अमेरिका से मिलेंदी. ये ऑस्ट्रेलिया की पहली परमाणु पनडुब्बियां होंगी.

ये सहयोगी देश नई और बेहद उन्नत तकनीक से पनडुब्बियों का नया बेड़ा भी बनाएंगे. इनमें ब्रटेन में बने रॉल्स रॉयस के रिएक्टर भी होंगे.

चीन ने इस महत्वपूर्ण नोसैनिक समझौते का कड़ा विरोध किया है.

चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में 'तीनों देशों पर ख़तरनाक और ग़लतियों वाले रास्ते पर आगे बढ़ते जाने' के आरोप लगाए हैं.