बुजुर्गों की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा-लाल बहादुर

in #international2 years ago (edited)

IMG-20221001-WA0031.jpg

हरदोई:अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ने बुजर्गों को अंग वस्त्र व फल देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर वृद्धजनों ने शिक्षकों को आशीर्वाद दिया।
सुरसा विकास खंड के ग्राम म्योनी स्थित राज्यस्तरीय उत्कृष्ट मॉडल प्राथमिक विद्यालय में रामधाम, धनिकापुर, निबहरा, सन्तरहा, ख़ंजनपुरवा, म्योनी आदि गांवों के सुंदर लाल, विजय,रामसेवक, श्रीपाल,श्रीराम, सूबेदार, शांति, रामबेटी, गयाकुमारी रामदेवी,महकोरा, भुजा, पतिराम, परमी, मनोहर, जौहरी, रामदेवी, होरीलाल कमला, पार्वती, कोकिला, जयदेवी, चित्तरि, रमकोरा, बाबूलाल, रामकरण, लल्लू, चमेली आदि 101 वृद्धजनों को राज्यपाल पुरुस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गौतम ने अंगवस्त्र व फल देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी को बुजुर्गों का ख्याल रखना चाहिए। जब तक हमारे बुजुर्ग स्वस्थ व अच्छे रहेंगे तब तक हमारा समाज भी अच्छा रहेगा। प्रधानाध्यापक ने बताया कि पिछले पाँच पहले उन्होंने ने इस परम्परा की शुरुआत की थी। उनका प्रयास है कि आगे भी जारी रहे। उन्होंने कहा कि जरूरतमन्द व बुजर्गों की मदद करना ही सबसे बड़ी पूजा है। सम्मान समारोह में ग्राम प्रधान सुनीता देवी, प्रधान प्रतिनिधि आशीष कुमार, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश, महिला उपाध्यक्ष संचायिका देवी, विद्यालय सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार व शिक्षक मौजूद रहे।

Sort:  

Meri post ko like kar dena