Twitter को खरीदने के लिए एलन मस्क को बेचने पड़े TSLA के अरबों डॉलर के शेयर

in #international2 years ago

IMG-20220429-WA0260.jpgसोशल मीडिया साइट ट्विटर ख़रीदने के लिए धन जुटाने के प्रयास में इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी इस कंपनी में क़रीब चार अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं।अनुमान है कि एलन मस्क के इस फ़ैसले से उन्हें 44 अरब डॉलर के ट्विटर सौदे को पूरा करने में मदद मिलेगी।

अमेरिकी सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी मे बताया गया है कि मस्क ने टेस्ला के 44 लाख शेयर मंगलवार और बुधवार को बेचे हैं। मस्क के टेस्ला के शेयर बेचने के बाद शुक्रवार को टेस्ला के शेयर में ख़ासी कमी दर्ज की गई। न्यूयॉर्क स्थित नैसडैक शेयर बाज़ार में टेस्ला के एक शेयर की क़ीमत कल के 881 डॉलर से गिरकर एक समय 823 डॉलर तक चली गई थी।

उसके बाद एलन मस्क के ट्वीट के बाद इसके शेयरों की क़ीमत में सुधार देखने को मिला. एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा, ''आज की बिक्री के बाद टेस्ला के शेयर अब और नहीं बेचूंगा.''