बांग्लादेश में सबसे लंबे 'पद्मा' ब्रिज का हुआ उद्घाटन, भारत ने दी बधाई

in #international2 years ago

2821d164-97a7-4a19-82b3-abe35e656b01.jpgबांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने शनिवार को राजधानी ढाका के पास एक महत्वपूर्ण पुल का उद्घाटन किया है जिसका नाम पद्मा है। पद्मा पुल की योजना दो दशक पहले बांग्लादेश में बनाई गई थी।

बांग्लादेश का सबसे बड़ा पुल देश के दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र के 19 जिलों को राजधानी ढाका और देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने का काम करेगा। यह पुल कोलकाता और ढाका के बीच यात्रा के समय को भी लगभग आधा कर देगा।

80f9cc3c-14c2-46b1-a45c-9b8338b19f89.jpgपद्मा पुल का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, "यह पुल सिर्फ ईंट, सीमेंट, लोहा और कंक्रीट नहीं है। यह पुल हमारे गौरव, क्षमता, ताकत और गरिमा का प्रतीक है।"

पद्मा नदी पर बने 6.15 किलोमीटर लंबे पुल को बनाने में सारा पैसा बांग्लादेश ने खर्च किया है। पुल के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद विश्व बैंक ने अपने हाथ पीछे खींच लिए थे। पद्मा ब्रिज के पूरा होने पर भारत ने बांग्लादेश की सरकार और लोगों को बधाई दी है।

ढाका में भारतीय हाई कमीशन ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि पद्मा ब्रिज न केवल बांग्लादेश के अंदर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद करेगा बल्कि यह भारत और बांग्लादेश को जोड़ने वाले लॉजिस्टिक्स और बिजनेस को भी बढ़ाने का काम करेगा।