Elon Musk ने Twitter डील को किया होल्ड, ये वजह बनीं मुसीबत

in #international2 years ago

IMG_20220514_011741.jpgटेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को कहा कि ट्विटर (Twitter) डील को अस्थायी तौर पर होल्ड कर दिया गया है। एलन मस्क (Elon Musk) की मानें, तो ट्विटर (Twitter) के करीब 5 फीसदी से ज्यादा अकाउंट फेक या फिर स्पैम हैं, जिसकी वजह से कैलकुलेशन डिटेल सपोर्ट नहीं कर रही हैं। बता दें कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदने की डील फाइनल हुई थी।

एलन मस्क (Elon Musk) के ट्वीट के मुताबिक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की जानकारी ना देने की वजह से डील पर अस्थायी पर रोक लगा दी गई है। ट्विटर (Twitter) का अनुमान था कि पहली तिमाही के दौरान उसके फेक और स्पैम अकाउंट की संख्या कंपनी के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या के मुकाबले 5 फीसदी से कम थी। बता दें कि सोशल मीडिया के कुल 229 मिलियन यूजर्स हैं, जिसे पहली तिमाही में विज्ञापन मिला। इससे प्री-मार्केट ट्रेडिंग के दौरान 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं और टेक्स के चीफ एक्जीक्यूटि ऑफिसर हैं।