पुतिन की दोस्ती क्या शी जिनपिंग के लिए ‘महंगी’ साबित हो रही है?

in #international2 years ago

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गुरुवार को उज़्बेकिस्तान के समरकंद में हुई बैठक ने दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया है.

रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद ये पहला मौका था जब दोनों नेता एक-दूसरे से रूबरू हुए.

लेकिन ये बैठक जिस अंदाज़ में हुई और इस दौरान जो कुछ बातें हुई हैं, उससे दोनों मुल्कों के आपसी रिश्तों में एक तरह की असहजता के संकेत मिल रहे हैं.

यूक्रेन युद्ध से ठीक पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने के लिए चीन पहुंचे थे जहां दोनों देशों ने उनकी दोस्ती में कोई सीमाएं नहीं होने का एलान किया था.