फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022: क़तर का हया कार्ड क्या है, सऊदी अरब ने इस कार्ड को लेकर क्या किया फ़ैसला

in #international2 years ago

_126477048_gettyimages-1172004243.jpg.webp

वर्ल्ड कप 21 नवंबर से शुरू हो रहा है और फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाना है.

इस दौरान कुल 64 मैच खेले जाएंगे.

इस साल फुटबॉल वर्ल्ड कप मिडिल ईस्ट के देश क़तर में होने जा रहा है.

क़तर ने फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के तहत देश में एक ख़ास कार्ड जारी किया है.
जिस हया कार्ड या फ़ैन कार्ड के नाम से जाना जाता है. ख़ास बात ये है कि अब इस कार्ड को सऊदी अरब से भी मान्यता मिल गई है.

हया कार्ड को फ़ैन आईडी भी कहा जाता है. क़तर सरकार की ओर से जारी यह एक तरह का दस्तावेज़ है. यह दस्तावेज़ ख़ासतौर पर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के लिए जारी किया गया है. फ़ीफ़ा विश्व कप का कोई भी मैच देखने के लिए ये कार्ड होना अनिवार्य है.

जिस दिन आप मैच देखने जा रहे हों आपके पास ये हया कार्ड और उस मैच के टिकट होने के बाद ही आपको मैच देखने के लिए स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिल पाएगी. इस कार्ड की ख़ासियत ये है कि एक बार अगर आपने ये कार्ड ले लिया तो यह अब आपको इसे बार-बार लेने की ज़रूरत नहीं है. ये कार्ड हर मैच के लिए मान्य होगा.

हया कार्ड से जुड़ी अब एक और अहम ख़बर सामने आई है.

दअसल, सउदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक मल्टी-एंट्री-विज़िट-वीज़ा लॉन्च किया है. ये वीज़ा ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए बड़ी ख़बर है जो फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप देखने के लिए क़तर आ रहे हैं.