पाकिस्तान में सैमसंग कंपनी पर लगा ईशनिंदा का आरोप, लोगों ने की तोड़फोड़

in #international2 years ago

bn.png

पाकिस्तान के कराची में पुलिस ने कथित ईशनिंदा को लेकर शुक्रवार को सैमसंग कंपनी के 27 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है.

पाकिस्तान की डॉन न्यूज वेबसाइट के मुताबिक दक्षिण पुलिस के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उन्हें सूचना मिली कि स्टार सिटी मॉल में एक 'वाईफाई डिवाइस' लगाया गया है जिससे कथित तौर पर पैगंबर के साथियों के ख़िलाफ़ टिप्पणी की जा रही है.

वेबसाइट के मुताबिक इसके ख़िलाफ़ लोगों ने प्रदर्शन किया और मॉल के साइन बोर्ड के साथ तोड़फोड़ की जिसके बाद मोबाइल फोन की मार्केट को बंद करना पड़ा.
पुलिस के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए वाईफाई डिवाइस को जब्त कर लिया है और निजी कंपनी के 27 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है.

वहीं सैमसंग पाकिस्तान ने बयान जारी कर कहा है कि कंपनी ने धार्मिक भावनाओं पर तटस्थता बनाए रखी है और कंपनी सभी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करती है.

कंपनी ने यह भी कहा कि उसने मामले की 'तत्काल' आंतरिक जांच शुरू कर दी है.