मंडला पुलिस ने ली गरबा संचालको की बैठक

in #instructions2 years ago

DJ (2).jpg

  • पुलिस प्रशासन को देनी होगी संचालन के संबंध में संपूर्ण जानकारी

मंडला। नवरात्र पर्व में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम जिले में आयोजित किए जाते है। पर्व को शांतिपूर्ण रूप से मनाने सुरक्षा के भी इंतजाम रहते है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में इस बार गरबा की धूम रहेगी। जिसके लिए गरबा संचालकों द्वारा तैयारी की जा रही है। बता दे कि पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होने वाले गरबा की जानकारी व संचालन की बैठक लेने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में मुख्यालय स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष में गरबा संचालको की बैठक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला अश्विन कुमार द्वारा ली गई। बैठक मेंं महत्वपूर्ण निर्देश एवं सुझावों पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित एसडीएम व एसडीओपी द्वारा गरबा संचालकों को निर्देश दिए गये।

DJ (1).jpg

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी मंडला पुष्पेंद्र आहाके, टीआई कोतवाली निरीक्षक आशीष धुर्वे, निरीक्षक आलोक सोनी कंट्रोल रूम प्रभारी व गरबा संचालक उपस्थित रहें। गरबा संचालकों द्वारा बैठक में लिये गये निर्णय के प्रति अपनी सहमति दी। साथ ही संचालकों द्वारा कुछ सुझाव भी दिए गए।

  • गरबा संचालकों को दिए निर्देश :

DJ (3).jpg

  • समस्त गरबा संचालको को आयोजन स्थल एवं गरबा में शामिल होने वाले की संख्या प्रदान करनी होगी।
  • सभी गरबा करने वाले लोगों का पहचान पत्र प्राप्त करेंगे।
  • यदि कोई सुरक्षाकर्मी आपके द्वारा लगाया जायेगा, तो उसके सम्बन्ध में समस्त जानकारी।
  • गरबा महोत्सव में कैमरा उपयोग करने वालें कैमरा संचालक व उनकी टीम की जानकारी भी पुलिस प्रशासन को प्रदान करें।
  • समस्त गरबा संचालक कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगवायेंगे।
  • संचालक गरबा स्थल पर लाइट सैफ्टी एवं फायर सैफ्टी की व्यवस्था रखना सुनिश्चित करेंगें, समस्त जिम्मेदारी गरबा संचालक की होगी।
  • गरबा स्थल के आसपास पार्किंग की व्यवस्था गरबा संचालक की होगी, जिससे कोई जाम की स्थिती ना बनें व आवागमन बाधित न हो।