अस्पताल में गंदगी देख बिफरे डीएम, दवाओं की सुनिश्चिता एवं साफ-सफाई के दिए निर्देश

in #inspection2 years ago

IMG_20221012_201413.jpgहरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने पर्चा काउन्टरों पर लाइन मे लगे लोगों से संवाद कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबध मे बात की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि अस्पतालों मे दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा मरीजों को बाहर की दवायें खरीदने पर विवश न किया जाये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों के बैठने के शेड की जर्जर हालत देखकर नाराजगी जतायी तथा इसे सही कराने के संबध मे निर्देश दिये। अस्पताल मे गन्दा पानी भरे होने पर उन्होंने नाराजगी जतायी। इसी क्रम मे उन्होंने एक्सरे कक्ष व महिला अस्पताल मे सीपी स्कैन कक्ष का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को चांक चौबंध रखने के निर्देश दिये। महिला अस्पताल मे प्रसाधन कक्ष से आ रही बदबू को लेकर उन्होंने रोष व्यक्त किया तथा साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मरीजों व तीमारदारों से अच्छा व्यवहार किया जाये तथा उनके बैठने व रूकने के स्थानों को साफ रखा जाये।

अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय (पुरूष) एसएन तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) चिकित्सालय डा विनीता चतुर्वेदी व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार उपस्थित रहे।

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead