प. बंगालः ईडी करेगा आज ममता बनर्जी के विधायक से पूछताछ

in #inquiry2 years ago

9045397f-fc26-4abf-a83b-9020e03971e8.png

पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी आज तृणमूल कांग्रेस विधायक माणिक भट्टाचार्य से पूछताछ करेगा.

भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल सेकंडरी शिक्षा विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं.

ईडी ने 22 जुलाई को भर्ती घोटाले में कथित रूप से शामिल जिन लोगों के यहां तलाशी अभियान चलाया था जिनमें भट्टाचार्य का नाम भी शामिल था.

23 जुलाई को ईडी ने पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया था. कथित घोटाले के समय पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे.

शनिवार सुबह पार्थ की क़रीबी रहीं अर्पिता मुखर्जी के आवास से ईडी ने 21 करोड़ से ज़्यादा की नक़दी, लाखों के गहने और विदेशी मुद्रा बरामद की थी.