Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 कंपनियों में 6 का मार्केट कैप ₹1.56 लाख करोड़ बढ़ा, RIL को सबसे ज्यादा फायदा

in #infosys2 years ago

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 6 के मार्केट कैप में 1,56,247.35 करोड़ रुपये का उछाल आया है.
नई दिल्ली. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 के मार्केट कैप (Market Capitalisation) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,56,247.35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप चढ़ गया. वहीं इंफोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर और जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में गिरावट आई.
1.83 फीसदी उछला सेंसेक्स

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,074 अंक या 1.83 फीसदी के लाभ में रहा. वहीं निफ्टी 300 अंक या 1.95 फीसदी चढ़ गया. बाजार ने लगातार चौथी बार साप्ताहिक लाभ दर्ज किया है.
इन कंपनियों का भी मार्केट कैप बढ़ा

रिपोर्टिंग वीक में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 66,772.08 करोड़ रुपये बढ़कर 17,81,028.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस की बाजार हैसियत 12,642.03 करोड़ रुपये बढ़कर 12,44,004.29 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक की 32,346.90 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,25,207.35 करोड़ रुपये रही.आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 25,467.37 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,08,729.12 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 18,679.93 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,45,759.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बजाज फाइनेंस का मार्केट वैल्यूएशन 339.04 करोड़ रुपये चढ़कर 4,42,496.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इंफोसिस समेत इन कंपनियों का मार्केट कैप घटा
इस रुख के उलट इंफोसिस की बाजार हैसियत 9,262.29 करोड़ रुपये घटकर 6,70,920.64 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 11,454.26 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,09,765.92 करोड़ रुपये पर आ गया. एलआईसी का मार्केट वैल्यूएशन 3,289 करोड़ रुपये घटकर 4,31,459.72 करोड़ रुपये रह गया. भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 4,73,584.52 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा.टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और एलआईसी का स्थान रहा.
Untitled-design-3-7.jpg