"इंडिया टॉप 10 अवार्ड" से सम्मानित हुए ज्योतिषाचार्य पारीक दंपत्ति

in #indorelast year

IMG-20230501-WA0013.jpg

चिराना:-(विकास कुमावत) इंदौर मध्यप्रदेश में आयोजित पाटन वाले गुरुजी पुण्य स्वर्ण तथा विद्वत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें चिराना कस्बे के आचार्य रवि कुमार पारीक तथा ज्योतिषाचार्य रितु कुमारी पारीक को इंडिया टॉप टेन ज्योतिष अवार्ड 2023 अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु एसोसिएशन इंदौर की ओर से प्रदान किया गया। इस अवसर रवि पारीक ने बढ़ते मानसिक रोगों का ज्योतिषीय माध्यम से उपचार" विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया तथा रितु पारीक ने बढ़ते तनाव तथा केरियर काउंसलिंग पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। आचार्य पारीक ने ज्योतिष विषय का देश विदेश से पधारे विभिन्न विधाओं के भविष्यवक्ताओं से अपनी वैदिक ज्योतिष की श्रेष्ठता साबित की। समारोह के दौरान आचार्य दंपत्ति को इंडिया टॉप 10 अवार्ड 2023 गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री पंडित योगेंद्र महंत,पूर्व राज्य मंत्री दिलीप राजपाल,महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा,अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज शर्मा तथा नीरज शर्मा,सचिव राजकुमार अग्रवाल,दिलीप के अवस्थी, डॉ अनिष व्यास, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य दिनेश गुरुजी अहमदाबाद के ज्योतिषाचार्य रमेश भाई आदि ने आचार्य पारीक आदि उपस्थित रहे। सम्मानित होने पर ग्राम वासियों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Sort:  

ज्योतिष विषय एक शानदार विषय है जिसमें वास्तु दोष निवारण किया जा सकता है

ज्योतिष व वास्तु शास्त्र प्राचीन काल से प्रचलित है।इनका उपयोग करना चाहिए

दोनों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं हो