पूर्वा गैस एजेन्सी में अनियमितताएं पाये जाने पर एजेंसी संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज।

in #indore2 years ago

पूर्वा गैस एजेन्सी में अनियमितताएं पाये जाने पर एजेंसी संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज।


इंदौर के कैलोद करताल, तेजाजी नगर स्थित पूर्वा गैस एजेन्सी में गैस सिलेण्डरों का अवैध रूप से संग्रहण सहित अन्य अनियमितताएं पाये जाने पर खाद्य विभाग द्वारा एजेन्सी के संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई है। बताया गया कि खाद्य विभाग की टीम द्वारा पूर्वा गैस एजेन्सी की जाँच की गई। जाँच में एजेन्सी के प्रोपराईटर श्री संतोष मालवीय एवं प्रबंधक श्री सुनील मालवीय के द्वारा स्टाक का सही-सही संधारण नहीं किया जाना पाया गया तथा गैस सिलेण्डरों का अवैध रूप से संग्रहण किये जाने में संलिप्तता का होना पाया गया। साथ ही वितरक द्वारा दवीकृत पेट्रोलियम गैस की उपलब्धता निरंतर बनी रहे, इस हेतु कोई प्रयास नहीं किया गया। उक्त कृत्य अपराध धारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 का पाए जाने से एजेन्सी के प्रोपराईटर श्री संतोष मालवीय एवं प्रबंधक श्री सुनील मालवीय के विरूद्ध थाना तेजाजी नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।