इंदौर के गांधी हाल में आज देखने को मिलेंगे टायर से बने फर्नीचर व फूलाें से बनी अगरबत्ती

in #indore2 years ago

इंडियन स्वच्छला लीग के तहत इंदौर के पर्यटक स्थलों के आसपास के इलाकों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने की कवायद शनिवार से शुरू हुई।गांधी हाल परिसर में सुबह हुए मुख्य आयोजन में इंदौर शहर की ‘इनक्रेडिबल इन्दौरीज' टीम में शामिल युवाओं के साथ भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल इंदौर के खिलाड़ी आवेश खान भी शामिल हुए।

वहीं गांधी हाल में आयोजित इको मार्ट मेले में लगाए गए 35 स्टाल पर लोगों को प्लास्टिक उत्पादों के विकल्प के रूप में कागज के स्ट्रा, मंदिर के फूलों बनने वाली अगरबती व धूप, स्वयं सहायता समूह द्वारा अनुपयोगी कपड़े से पोछे, पेपर आर्ट, पुराने वस्तुओं से खिलौने जैसी कई कलाकृतियां देखने को मिलेगी। इसके अलावा यहां पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सतत शिक्षा अध्ययनशाला विभाग के छात्रों द्वारा टायर से बनाई गई टेबल, टूटे पाइप से चेयर व फर्नीचर व घड़ी जैसी कई कलाकृतियां देखन को मिलेगी। वहीं राजकोट के एक समूह द्वारा गन्ने की घास से तैयार की गई कटलरी को भी यहां पर प्रदर्शित किया जाएगा।

31 दिसंबर के पहले इंदौर के 49 पर्यटन स्थल का एक किमी का दायर होगा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त

इंडियन स्वच्छता लीग से आम लोगों व युवाओं को जोड़ने के लिए निगम द्वारा संबंधित एनजीओ टीम के 600 लोग अब तक 15 हजार लोगों के रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। शहर के 49 पर्यटन स्थल जिनमें गांधी हाल, गोपाल मंदिर, छप्पन दुकान, मेघदूत चौपाटी, खजराना गणेश मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, कांच मंदिर, लालबाग पैलेस सहित अन्य पर्यटन स्थलों के आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे है। 31 दिसंबर के पहले इन पर्यटक स्थलों के साथ आसपास के क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित किया जाएगScreenshot_20220917_232953~2.jpg

गांधी हाल : सुबह 9 से शाम 6 बजे तक : यहां इको मार्ट मेले में अनुपयोगी चीजों से बनी सामग्री देखने को मिलेगी। किस तरह निर्माण करे इसकी कार्यशाला भी

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें