देशभक्ति गानों की धुन पर इंदौर पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा,

in #indore2 years ago

Independence Day 2022 Special: आजादी के अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) पर इंदौर (Indore News) पुलिस ने तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) रैली निकाली. देशभक्ति के गानों की धुन में पुलिस कर्मियों ने कदमताल किया. गर्व, गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगा हाथों में लेकर पुलिस अफसर सड़कों पर निकले.इंदौर में शुक्रवार का दिन तिरंगा यात्रा रैली के नाम रहा. सुबह-सुबह पुलिस अफसरों और कर्मचारियों ने तिरंगा यात्रा रैली निकाली. यह यात्रा बेहद ऐतिहासिक और व्यापक रही. दरअसल सुबह राजवाड़ा से तिरंगा यात्रा निकाली.इस यात्रा में पुलिस अधिकारी समेत सभी थाना प्रभारी,सब इंस्पेक्टर, एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल हुए. इसके साथ ही बड़ी संख्या में शहर के नागरिकों ने भी शिरकत की. यह यात्रा राजवाड़ा से शुरू होकर शहर की कई सड़कों से गुजरी और फिर राजवाड़ा पहुंची.यात्रा में पुलिस बैंड ने भी शिरकत की, जिसने देश भक्ति के गीत बजाए. पुलिस अधिकारियों के द्वारा निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में कई एनजीओ से जुड़े लोगों ने भी शिरकत की. वही आम नागरिक भी शामिल हुए. शहर की जिन सड़कों से एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी निकले तो लोगों ने उन्हें दिल से सेल्यूट किया और जयहिंद कहा.आज़ादी के 75वें वर्ष को आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान हर घर तिरंगा और तिरंगा मेरा अभिमान भी महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार सुबह राजवाड़ा से तिरंगा यात्रा निकाली गई.शुक्रवार शाम को राजमोहल्ला से राजवाड़ा तक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव शामिल हुए. तिरंगा यात्रा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.
tiranga-yatra-1.jpg