स्व श्री मति इंदिरा गांधी जी को किया गया याद

in #indira2 years ago

Cong.jpg

  • जिला कांग्रेस कार्यालय में हुआ आयोजन

मंडला. जिला कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी की जन्म तिथि मनाई गई। इस दौरान स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला ने स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। देश की प्रथम महिला प्रधान मंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी के बारे में बताते हुए पूर्व
नपा अध्यक्ष किशोर कछवाहा ने कहा कि उनमे बचपन से ही देश भक्ति कूट - कूट कर भरी थी। बचपन से ही वो स्वतंत्रता आंदोलनों में शामिल होती रही है। बतौर प्रधान मंत्री उन्होंने भारत का डंका पूरे विश्व में बजाया। जरुरत पडऩे पर भी वो विश्व की महा शक्तियों को भी आंख दिखाने में पीछे नहीं हटती थी। आज के ही दिन उनके निजी गॉर्ड ने गोलियों की बौछार कर भारत माता की महान बेटी को हमसे छीन लिया। इंदिरा जी ने भारत की एकता अखंडता को हमेशा मजबूत करने का काम किया। कार्यक्रम में राजेश कछवाहा, नंदू भाईजान, आलोक जैन, श्रीकांत कछवाहा, राजेश मिश्रा, बाबा दुबे, जावेद कुरैशी, रजनीश रंजन उसराठे, रेशमा अल्वी, अब्दुल बारी एवं सोशल मीडिया प्रभारी विवेक दुबे एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।