हिसार से बांग्लादेश के लिए पहली पार्सल ट्रेन; निर्यातकों ने ट्रेन से माल भेजने का लिया निर्णय

in #indianrailway2 years ago

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के हिसार के सात रोड रेलवे स्टेशन से बांग्लादेश के बनापोल के लिए पहली पार्सल ट्रेन बुधवार को रवाना हुई। ऐसे में अब हिसार से बांग्लादेश को निर्यात प्रकिया शुरू हो गई। उत्तर पश्चिम रेलवे वाणिज्य विभाग के सतत प्रयासों से ही निर्यातकों ने ट्रकों के स्थान पर ट्रेन से माल भेजने का निर्णय लिया।
1.jpeg
इस पार्सल ट्रेन में टेक्सटाइल यार्न (धागा) का लदान हुआ है, जो एक निजी फर्म द्वारा निर्यात किया जा रहा है। इस ट्रेन का किराया रेलवे बोर्ड के मार्केटिंग निदेशालय के निर्देशानुसार तय किया गया है। उत्तरी पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि कुल 11252 यार्न के पैकेज के लदान से रेलवे को 27.10 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।
इस रेल मार्ग से जाएगी ट्रेन
यह पार्सल ट्रेन रोहतक, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, प्रयागराज, गया, धनबाद, आसनसोल, बनगांव के रास्ते बनापोल (बंगलादेश) जाएगी। इस ट्रेन से भविष्य में पार्सल ट्रेन चलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। निर्यातकों ने भी रेलवे से ही माल भेजने का आश्वासन दिया है।