ज्ञानवापी मामला: फ़व्वारे बिना बिजली कैसे चलते हैं और इनका इतिहास क्या है?

in #indianews2 years ago

E1B6EEF7-CC0E-44B3-AF7D-D093F3E23483.jpeg525ACC7A-8862-4AAD-AE68-184EEC3B9962.jpeg बनारस में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
हिंदू पक्ष ने दावा किया कि मस्जिद के अंदर शिवलिंग है. मुस्लिम पक्ष ने दावा किया कि वो वज़ू वाली जगह पर शिवलिंग नहीं, फव्वारा है. इस मसले को लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी है.
पर इन सबके बीच दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे के दावे पर सवाल उठाकर ख़ारिज भी कर रहे हैं.