केरल में नागरिकता क़ानून लागू नहीं करेंगे- पिनराई विजयन

in #indianews2 years ago

7DD40548-CE97-4E27-A057-D7166E5E1FCA.jpeg केरल में नागरिकता क़ानून लागू नहीं करेंगे- पिनराई विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम यानी सीएए को राज्य में लागू नहीं करेगी.

अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह के मौके पर उन्होंने कहा, “नागरिकता संशोधन कानून पर हमारी सरकार का रुख़ साफ़ है और यह जारी रहेगा."

मुख्यमंत्री ने कहा कि "हमारा देश भारत के संविधान में वर्णित धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत पर काम करता है. आजकल, धर्मनिरपेक्षता को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है. इसे लेकर एक खास वर्ग के लोग खासे परेशान हैं. हाल ही में एक घटना में लोगों का एक समूह धर्म के आधार पर लोगों की नागरिकता का निर्धारण कर रहा था. केरल सरकार ने इस घटना के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है.”

उन्होंने ये भी कहा, “लोगों के बीच सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में कई सर्वे किए जा रहे हैं. लेकिन यहां केरल में समाज के सबसे गरीब परिवारों की पहचान करने के लिए सर्वे किया गया है और इस सर्वे के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.”15531FFA-01CB-44C1-9821-FA9B5986D8AB.jpeg