इसराइल का ईरान पर आरोप, परमाणु जांच को लेकर दुनिया को दिया धोखा

in #indianews2 years ago

7AE49E2B-476A-4EFB-B60F-58EC050656C4.jpeg इसराइल के प्रधानमंत्री का कहना है कि ईरान ने परमाणु कार्यक्रमों पर नज़र रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था से चोरी किए गए दस्तावेज़ों की मदद से अपने प्रतिबंधित परमाणु कार्यक्रम की जानकारी छिपाई.
एक वीडियो में इसराइल के प्रधानमंत्री नेफ़्ताली बेनेट ने कहा, "ईरान ने दुनिया से झूठ बोला है और ईरान अब फिर झूठ बोल रहा है."
उन्होंने कुछ दस्तावेज़ों को दिखाकर दावा किया कि ये ईरान के 'धोखेबाज़ी के प्लान' की कॉपी है. इन दस्तावेज़ों पर फ़ारसी भाषा में लिखा है कि ईरान को एक 'कवर स्टोरी' की ज़रूरत है.
वहीं ईरान कहता रहा है कि वह कोई गोपनीय परमामु कार्यक्रम नहीं चला रहा है और इसराइल के सबूत फ़र्ज़ी हैं.

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।मार दीजिए एक लाइक 👍।कर लीजिए फोलो।