HDFC ने WhatsApp पर ग्राहकों के लिए शानदार फीचर शुरू किया, जानिए इसके बारे में

in #indianbnaks2 years ago

यूजर को WhatsApp नंबर (+91 9867000000) पर कुछ जानकारी देनी होती है। HDFC इस जानकारी के आधार पर Home Loan Proposal Letter तैयार कर देता है। इससे ग्राहकों को लोन लेने में ज्‍यादा दिक्‍कत पेश नहीं आती । नई दिल्‍ली, पीटीआइ। एचडीएफसी ने मंगलवार को दो मिनट के भीतर ग्राहकों को सैद्धांतिक रूप से होम लोन की मंजूरी देने के लिए WhatsApp पर स्पॉट ऑफर की शुरुआत की है। बैंक ने एक बयान में कहा कि HDFC का 'स्पॉट ऑफर ऑन व्हाट्सएप' (Spot Offer on WhatsApp) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो संभावित ग्राहकों को सैद्धांतिक रूप से होम लोन की मंजूरी तुरंत लेने में सक्षम करेगा। WhatsApp नंबर पर चैटिंग शुरू करनी होती है

यह भी पढ़ें
महंगाई की बड़ी मार के लिए हो जाइए तैयार, जून और अगस्त में और महंगा होगा लोन

इसमें कहा गया है कि यूजर को केवल एचडीएफसी के WhatsApp नंबर (+91 9867000000) पर चैटिंग शुरू करनी होती है और कुछ बुनियादी जानकारी प्रदान करनी होती है। HDFC के मुताबिक ग्राहक द्वारा भेजी गई जानकारी के आधार पर तत्काल एक अनंतिम गृह ऋण प्रस्ताव पत्र (Home Loan Proposal Letter) तैयार किया जाता है।6FE2EC35-E541-4231-8E39-712A866C8189.jpeg