कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव Live: थरूर और दिग्विजय आज नामांकन दाखिल करेंगे- बोले मिस्त्री

in #indian2 years ago

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए आज शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में आज दिन भर हलचल बनी रहेगी. गांधी परिवार के भरोसेमंद नेताओं में से एक अशोक गहलोत अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की रेस से बाहर हो गए हैं तो वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे अब रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. दिग्विजय के भी दावेदारी ठोकने की खबर है. हालांकि अब खबर है कि वो चुनाव से दूरी बना सकते हैं. इस बीच दिग्विजय सिंह मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंच गए तो शशि थरूर राजघाट पहुंच गए. इससे पहले दिग्विजय ने शशि थरूर से भी मुलाकात की थी.
10:51 AM: कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, “शशि थरूर, दिग्विजय सिंह और शायद मल्लिकार्जुन खड़गे आकर नामांकन दाखिल करेंगे. यह लाकतांत्रिक प्रक्रिया है और हर 5 साल में होती थी. पहले सह संवेदी उम्मीदवार होता था इसलिए मतदान नहीं होता था. इस बार अधिक लोग नामांकन करना चाहते हैं इसलिए हम (चुनाव के लिए) तैयार हैं.” उन्होंने आगे कहा कि शशि थरूर ने 11:25 तक आने के लिए कहा था और दिग्विजय सिंह ने 11-11:30 की बीच में नामांकन दाखिल करने के लिए कहा है.Screenshot_2022-09-30-11-07-42-10.jpg