Indian Railways Rules: अब बिना टिकट भी कर सकते हैं ट्रेन से सफर, रेलवे ने बनाया खास नियम

in #indian2 years ago

Indian Railways: अगर आप ट्रेन से सफर करते है तो ये खबर आपके बेहद काम की है. अब अगर आपको कभी अचानक यात्रा करना पड़ जाए और आपके पास टिकट नहीं है तब भी आपको प्रेषण होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, आप बिना रिजर्वेशन (Reservation Rules) भी यात्रा कर सकते हैं. पहले ऐसी स्थिति में बस तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking Rules) का ही विकल्प था. लेकिन उसमें भी टिकट मिल जाए, ये जरूरी नहीं है. ऐसे में आज आपको रेलवे का एक खास नियम बताते हैं, जिससे आप बिना रेल टिकट भी यात्रा कर सकते हैं.
Indian Railways Rules: अब बिना टिकट भी कर सकते हैं ट्रेन से सफर, रेलवे ने बनाया खास नियम1192412-train-ticket.jpg

Sort:  

Very Good

सबकी एक ही मंजिल हैं, तो क्यों ना सभी एक जुट होकर एक बड़े समूह के साथ चले।
ज्यादा से ज्यादा सभी साथी 👍लाईक👍 करें, लाईक करने से ही मंजिल मिलेगी और क्वाईन मिलेंगे।
🙏👍👍🙏