Indian Railways: रात के वक्त ट्रेन में गलती से भी न करें ऐसा

in #indian2 years ago

दरअसल, रेलवे और रेल मंत्रालय को यात्रियों से लगातार ऐसी शिकायतें मिलती रही थीं कि रात के कुछ लोग तेज आवाज में बातें करते हैं या मोबाइल पर गाने बजाते हैं. इसी को ध्यान में रखकर रेलवे ने ये कड़े नियम बनाए हैं. इसके साथ ही यह सुनिश्चित कर दिया गया है कि यदि फिर भी यात्रियों को इस तरह की दिक्कतें होती हैं तो ट्रेन के स्टाफ इसके लिए जिम्मेदार होंगे.
Indian Railways: रात के वक्त ट्रेन में गलती से भी न करें ऐसा |64462084fc824f14e3088cf9c1d51f58.webp

Sort:  

Laparvahi ka natija

ज्यादा से ज्यादा सभी साथी 👍लाईक👍 करें, लाईक करने से ही मंजिल मिलेगी।
🙏👍👍🙏