Indian Railway ने यात्रियों की सुविधा के लिए जारी किया नया टाइमटेबल, दूर होंगी ये समस्याएं

in #indian2 years ago

n42863200816648608992835f584d9c2a365d42a5bb984926d49edbb0ec9813e7e246a805a7ae72010dab6b.jpg

भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड को लेकर नया टाइमटेबल जारी किया है. इसके साथ ही विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नया टाइमटेबल के अनुसार, 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड में 10 मिनट से 70 मिनट तक तेजी की जाए.

और इसके अलावा 65 जोड़ी यानी 130 ट्रेनों को सुपरफास्ट कैटिगरी में शामिल किया जाए, जिससे रेल यात्री अपने गन्तव्य स्थान पर बिना देरी के समय से पहुंच सके. रेल मंत्रालय के मुताबिक, सभी ट्रेनों की औसत स्पीड में लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.

भारतीय रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा. वह अपने गंतव्य स्थान पर बिना किसी देरी के समय पर पहुंच सकेंगे. कुछ ट्रेनों को सुपरफास्ट कैटिगरी में बदले जाने से यात्रियों को बहुत रहात मिलेगी. अगर आप इस टाइमटाबल को देखना चाहते हैं तो आप आसानी ऑनलाइन रेलवे द्वारा जारी की समय सारिणी देख सकते हैं. इसके साथ ही समय की भी जानकारी मिल जाएगी कि आपको कितने समय तक गंतव्य स्थान पर पहुंचा देगी.

रेल मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे ने अपनी नयी अखिल भारतीय रेलवे समय-सारिणी ट्रेन एट ए ग्लांस (टीएजी) अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है. अगर आप ट्रेनों का नया टाइम टेबल देखना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं. यह समयसारिणी एक अक्टूबर से प्रभावी है. वहीं वर्ष 2022-23 के दौरान भारतीय रेलवे की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए समय की पाबंदी लगभग 84 प्रतिशत रही, जो 2019-20 के 75 प्रतिशत समय की पाबंदी की तुलना में लगभग 9 फीसदी अधिक है.

कई प्रीमियम ट्रेन को शुरू

सरकार द्वारा नई समय-सारिणी में नई दिल्ली-वाराणसी व नई दिल्ली-कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी कई प्रीमियम ट्रेन को शुरू किया गया है. इसमें कहा गया कि गांधीनगर और मुंबई के बीच एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू हो गई हैं. रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि नए टाइम टेबल में करीब 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को गति बढ़ाई गई है. ट्रेनों की गति 10 मिनट से 70 मिनट तक बढ़ाई गई है. लगभग 3,000 पैसेंजर ट्रेनें और 5,660 उपनगरीय ट्रेनें भी भारतीय रेलवे नेटवर्क पर संचालित होती हैं. प्रतिदिन ट्रेन से आवागमन करने वाले वाले यात्रियों की संख्या लगभग 2.23 करोड़ है. यात्रियों को भारतीय रेलवे द्वारा अपनी यात्रा शुरू होने से पहले वास्तविक ट्रेन समय की जांच करने की सुविधा भी मिलती है.

देश भर में करीब 3,240 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का होता है संचालन

भारतीय रेलवे देश भर में करीब 3,240 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करता है, जिनमें वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, उदय एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस और अन्य शामिल हैं. इसके अलावा लगभग 3,000 यात्री ट्रेन और 5,660 उपनगरीय ट्रेन भी भारतीय रेलवे नेटवर्क पर संचालित की जाती हैं. प्रतिदिन लगभग 2.23 करोड़ यात्री रेल से सफर करते हैं. अतिरिक्त भीड़ को कम करने और यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए 2021-22 के दौरान 65,000 से अधिक विशेष ट्रेन यात्राएं संचालित की गईं है. जिससे रेल यात्रियों को परेशानियां दूर हो सकें.