हिमाचल में 349 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, सक्रिय मामले 3,602

in #indian2 years ago

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 349 और लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 3,602 हो गई है। 69 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। गुरुवार को प्रदेश में 4703 लोगों के सैंपल लिए गए। जिला कांगड़ा में 825, शिमला 525, मंडी में 523, हमीरपुर 379, बिलासपुर 285, ऊना 231, चंबा 189, सोलन 168, सिरमौर 178, कुल्लू 158, किन्नौर 108 और लाहौल-स्पीति में 33 सक्रिय मामले हैं। आईजीएमसी में कोरोना के 17 मरीज दाखिल आईजीएमसी के मेक शिफ्ट अस्पताल में कोरोना के 17 मरीज दाखिल हैं। दाखिल मरीजों की हालत में अब सुधार है। इसके अलावा जिले में गुरुवार को 82 नए मामले कोरोना के आए हैं। इनमें से अब तक 39,073 मामले कोरोना के आ चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 525 हो चुकी है। 37,822 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं तथा 722 की मौत हो गई है।