रेलवे ट्रैक पर क्यों बिछाए जाते हैं पत्थर, क्या आप जानते हैं इसकी असली वजह

in #indian2 years ago

देश में ट्रेन से सफर करना सबसे आरामदायक माना जाता है और लाखों लोग रोजाना ट्रेन के जरिए एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. आपने भी कभी ना कभी ट्रेन में सफर किया होगा तो यह जरूर नोटिस किया होगा कि रेलवे ट्रैक पर नुकीले पत्थर बिछाए जाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ये क्यों बिछाए जाते हैं और यह ट्रैक पर नहीं डाले जाएं तो क्या होगा? तो चलिए आपको बताते हैं कि रेलवे ट्रैक पर नुकीले पत्थर क्यों बिछाए जाते हैं.
1598373-railway-track-1123.jpg

रेलवे ट्रैक पर क्यों बिछाए जाते हैं पत्थर
बता दें कि रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर बिछाए जाने वाले इन पत्थरों को सम्मिलित रूप से ट्रैक बैलेस्ट (Track Ballast) कहा जाता है और इन्हें बिछाने के दो कारण हैं. पहली वजह है य पत्थर ट्रैक के नीचे लगी पट्टी यानी स्लीपर्स को फैलने से रोकते हैं. दूसरी वजह है कि ये पत्थर ट्रेनों को चलने से ट्रैक में आने वाली कंपन को भी कम करते हैं. इसके साथ ही रेलवे ट्रैक पर पत्थर लगाने की वजह से ट्रैक के ऊपर खरपतवार और किसी तरह के घास नहीं उगते हैं.