हर घर तिरंगा’ अभियान के बीच पुलवामा में आतंकी हमला, एक बाहरी मजदूर की मौत

in #indian2 years ago

घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी इलाके में ही कहीं छुप गए हैं. आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.
पुलवामा (Pulwama) के गदूरा इलाके में आतंकियों ने एक बार फिर आम लोगों को निशाना बनाया है. आतंकियों (Terrorist) ने गदूरा इलाके में बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका है. इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि 2 अन्य घायल हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी इलाके में ही कहीं छुप गए हैं. आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलवामा के गदूरा इलाके में गुरुवार की शाम कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान वहां पर कुछ आतंकी पहुंचे और उन्होंने मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. खबर है कि इस घटना में तीन मजूदरों को गंभीर चोट आई. घटना के तुरंत बाद घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकी हमले में मरने वाले मजदूर की पहचान बिहार के परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है. घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है. दोनों की हालत स्थिर है.DFDB67B7-6011-4171-9D07-0D2BFBE4A0A8.webp