चुनावी साल में ही होंगे ग्रेड थर्ड टीचर्स के तबादले:

in #indian2 years ago

:शिक्षा मंत्री बोले- बीजेपी राज में चुनाव से पहले ट्रांसफर किए थे, स्टडी के बाद पॉलिसी बनेगीप्रदेश के ग्रेड थर्ड टीचर्स के तबादले इस साल होने के आसार नहीं हैं। अब चुनावी साल में ही सरकार ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले करेगी। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने ऐसे ही संकेत दिए हैं। हाल ही शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों के तबादले अभी नहीं करने का फैसला किया है। आगे तबादले कब होंगे इसे लेकर फिलहाल मंत्री भी टाइमलाइन नहीं दे पा रहे। मालूम हो कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले नहीं हुए हैं।सरकार ने सभी विभागों से तबादलों से बैन हटाया, लेकिन ग्रेड थर्ड टीचर्स के तबादलों के लिए पॉलिसी बनाने का हवाला दिया। तबादला पॉलिसी जब तक बनकर लागू होती तब तक सरकारी स्कूलों में नया सेशन शुरू हो गया। अब बीच सेशन तबादलों से स्कूलों में पढ़ाई बाधित होने के कारण इसे रोक दिया गया।Screenshot_2022-08-03-11-03-55-52_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg