Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, गोरखपुर जंक्‍शन से अगस्‍त माह में ये दर्जनों ट्रेन रहेंगी कैंस‍िल

in #indian2 years ago

Indian Railways: गोरखपुर जंक्‍शन रेलवे स्‍टेशन (Gorakhpur Junction Railway Station) के यार्ड में इंजीन‍ियर‍िंग कार्य क‍िया जा रहा है. इस कारण खासकर उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, ब‍िहार, छत्‍तीसगढ़, द‍िल्ली, पंजाब, जम्‍मू, असम, गुजरात, महाराष्‍ट्र समेत अन्‍य राज्‍यों के बीच संचाल‍ित कई दर्जन ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. इन सभी ट्रेनों का न‍िरस्‍तीकरण, रि-शिड्यूलिंग, नियंत्रण करने से अगस्‍त माह में यात्र‍ियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.नई द‍िल्‍ली. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से गोरखपुर जंक्‍शन रेलवे स्‍टेशन (Gorakhpur Junction Railway Station) के यार्ड में इंजीन‍ियर‍िंग कार्य क‍िया जा रहा है. इस कारण खासकर उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, ब‍िहार, छत्‍तीसगढ़, द‍िल्ली, पंजाब, जम्‍मू, असम, गुजरात, महाराष्‍ट्र समेत अन्‍य राज्‍यों के बीच संचाल‍ित कई दर्जन ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. इन सभी ट्रेनों का न‍िरस्‍तीकरण, रि-शिड्यूलिंग, नियंत्रण करने से अगस्‍त माह में यात्र‍ियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक गोरखपुर जंक्‍शन रेलवे स्टेशन के यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य सम्पादन हेतु ब्‍लॉक द‍िये जाने की वजह से अलग-अलग तारीखों के ल‍िए ट्रेनों का निरस्तीकरण, रि-शिड्यूलिंग, नियंत्रण निम्नवत किया जा रहा है:-
11 अगस्‍त को प्रभाव‍ित ट्रेनें
-01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी गोरखपुर से 01 घंटा रि-शिड्यूलिंग कर चलाई जायेगी.
-05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-13020 काठगोदाम-हावड़ा मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

13 अगस्‍त को प्रभाव‍ित ट्रेनें
-05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-05376 गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 01 घंटा रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.

-01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी गोरखपुर से 01 घंटा रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस मार्ग में 160 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 165 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-05153 सीवान-गोरखपुर विशेष सवारी गाड़ी मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस मार्ग में 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 165 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 150 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-12492 जम्मूतवी-बरौनी जं0 एक्सप्रेस मार्ग में 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

18 अगस्‍त को प्रभाव‍ित रहने वाली ट्रेनें
-05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी गोरखपुर से 01 घंटा रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

द‍िनांक-21.08.2022 को
-05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-05376 गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 01 घंटा रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
05153 सीवान-गोरखपुर विशेष गाड़ी मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस मार्ग में 132 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी मार्ग में 125 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 110 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी मार्ग में 73 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस मार्ग में 125 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
दिनांक 24 अगस्‍त को प्रभाव‍ित ट्रेनें
-05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-05375 गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 45 रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.

-15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 145 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी मार्ग में 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-02569 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 130 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
chhattisgarh-railway-news.jpg