पाकिस्तानी जासूस के व्हॉट्सऐप ग्रुप में भारतीय सेना के चार अधिकारियों का पूरा मामला क्या है

in #indian2 years ago

_126033202_557132ff-644a-4964-a4aa-8a60fc63eb81.jpg.webp

भारतीय मिलिट्री इंटेलीजेंस के चार अधिकारियों का नाम एक पाकिस्तानी जासूस के व्हॉट्सऐप ग्रुप से जुड़े होने को लेकर सामने आया.

सेना ने कार्रवाई की तो मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पर इन अधिकारियों को वहां राहत नहीं मिली. अब उनके वकील ने कहा है कि इस मामले में जल्द ही पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी.

इन चारों अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी निजता के अधिकार की रक्षा की मांग करते हुए याचिका दायर की थी. लेकिन इस दलील को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया.

इन अधिकारियों पर पाकिस्तान के एक जासूस के व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने का आरोप है और और जांच के दौरान उनके फोन और लैपटॉप ज़ब्त कर लिए गए थे.

उनके ख़िलाफ़ हुई जांच में ये पाया गया था कि वो कथित तौर पर ऐसे व्हॉट्सऐप ग्रुप का हिस्सा थे जिसमें अज्ञात विदेशी भी शामिल थे. ये भी पाया गया कि उस व्हाट्सएप ग्रुप में अनैतिक व्यवहार (यौन दुराचार) किया जाता था. इसके बाद उन्हें सेना से निलंबित कर दिया गया.