इस तस्वीर में क्या है ऐसा ख़ास कि इसे क़ैद करने वाले फ़ोटोग्राफ़र को मिला अवॉर्ड?

in #india3 years ago

SURENDRA PRATAP, 09 MAR 2022
sp.webp
इतालवी फ़ोटोग्राफ़र क्रिस्टियानो वेंद्रामिन को जमी हुई इतालवी झील की अलौकिक सी तस्वीर के लिए वाइल्डलाफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर पीपल्स चॉइस अवॉर्ड 2021 दिया गया है. उनकी ये तस्वीर एक खोए दोस्तों को समर्पित है.

क्रिस्टियानों को जीताने वाली इस तस्वीर को 31 हज़ार 800 से अधिक लोगों ने पसंद किया. इन वन्यजीव प्रेमियों ने ऑनलाइन वोटिंग के ज़रिए शॉर्टलिस्ट की गईं 25 तस्वीरों में से क्रिस्टियानों की तस्वीर को वोट दिया.

इस प्रतियोगिता के लिए म्यूज़ियम ने 95 देशों से आई 50 हज़ार तस्वीरों में से 25 को शॉर्टलिस्ट किया था.

साल 2019 में उत्तरी इटली के सैंटा क्रोस झील का दौरा करते हुए वेंद्रामिन को इसकी सुंदरता ने इतना प्रभावित किया कि उन्हें अपने एक दोस्त की याद आ गई. ये दोस्त इस ख़ास जगह से प्यार करता था लेकिन अब नहीं है.

वेंद्रामिन कहते हैं, "मेरा मानना है कि एक शांत-स्थिरऔर स्वस्थ जीवन के लिए प्रकृति के साथ रोज़ का रिश्ता होना चाहिए."