सरगुजा में मिडिल स्कूल में लग रही प्राइमरी की कक्षाएं, एक ही कमरे में पढ़ने को मजबूर बच्चे

in #india2 years ago

fcffc028bc409f3376b2479278e47a9e1668873456140367_original.webpछत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में प्रशासन की लापरवाही की वजह से प्राइमरी स्कूल के बच्चे मिडिल स्कूल में एक ही कमरे में बैठकर पढ़ने पर मजबूर हैं. इससे बच्चों को पढ़ने और शिक्षकों को पढ़ाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मामला उदयपुर विकासखंड के करौंदी गांव का है. यहां का प्राइमरी स्कूल भवन जर्जर हो गया था. जिसकी वजह से वहां के बच्चों को स्कूल की मरम्मत होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर 2019 से गांव के ही मिडिल स्कूल में पढ़ाने के लिए शिफ्ट कर दिया गया.