कर्नाटक के थानों में चूहों ने मचाया ऐसा कोहराम,डर के मारे पुलिस को करनी पड़ी बिल्ली की तैनाती

in #india2 years ago

n39902112816563289578282156ea700845232777a35c501d7c1dccd711c069c68d39ae7a7f4121a6ab9342.jpgकर्नाटक के गौरीबिदनूर रूरल पुलिस स्टेशन ने अपने थाने में चूहों के कोहराम से परेशान होने के बाद उन पर लगाम लगाने के लिए दो बिल्लियों की थाने में तैनाती की है. आपको बता दें कि राजधानी बेंगलुरु से करीब 80 KM की दूरी पर मौजूद इस थाने में कामकाज की शुरुआत 2014 में हुई थी.

थाने में बिल्लियों की तैनाती
इस पुलिस स्टेशन के सूत्रों के मुताबिक जब चूहों ने बड़े अहम मामलों की फाइलों को कुतरना शुरू किया तो उसके बाद उन्हें इस समस्या का स्थाई समाधान हासिल करने कते लिए कुछ बिल्लियों का इस्तेमाल करना पड़ा.

आरटीआई से खुलासा,
एक आरटीआई के जरिए पूछे गए सवाल का जवाब मिलने से खुलासा हुआ है कि राज्य सरकार ने साल 2010 से 2015 के बीच चूहों को पकड़ने के लिए 19.34 लाख रुपये खर्च किए थे. वहीं गौरीबिदनूर ग्रामीण पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक विजय कुमार ने कहा, 'हमारे पास एक झील है और इसलिए ऐसा लगता है कि चूहों ने हमारे थाने को रहने के लिए एक बेहतरीन जगह पाया. पहले पहल हमने अपने थाने में सिर्फ एक बिल्ली की तैनात की तो चूहों से होने वाला नुकसान कम हो गया जिसके बाद हम हाल ही एक और बिल्ली लाए हैं.'