उड़ीसा से घरेलू सामान के साथ छिपाकर लाया जा रहा है लाखो रुपए का गांजा

in #india2 years ago

n39980868216565140129896a93eb2f8aea65711959689f71658d5d5ddf804a85e416b9bf3e7138222b3457.jpgनई दिल्ली:दिल्ली से सटे नोएडा में उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को थाना फेस 2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से डीसीएम में लदा करीब 4 कुन्तल 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब 42 लाख 50 हजार रुपए है। पुलिस का दावा है कि आरोपी डीसीएम में घरेलू सामान के साथ 17 बोरियों में गांजा भरकर लाया था।

थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को पुलिस पंचशील अंडर पास चेकिंग शुरु कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने डाक पार्सल लिखी एक बंद बॉडी गाड़ी डीसीएम को रुकवाकर तलाशी लेनी शुरु कर दी। पुलिस टीम को गाड़ी से घरों में प्रयोग होने वाला सामान गद्दा, बैड, कुर्सी, मेज, अलमारी, एयर कन्डीशनर, बाइक आदि के बीच में छिपाकर रखी गई 17 बोरिया बरामद हुई है। बोरियो की जांच की गई तो पुलिस को हर बोरी में 25-25 किलोग्राम गांजा मिला है। बरामद हुआ गांजा 4 कुंतल 25 किलोग्राम है। जिसकी बाजार में लगभग 42 लाख 50 हजार रुपए कीमत है। पुलिस ने गाड़ी चालक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर बेवर, मैनपुरी निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी गांजा को उडीसा प्रांत से लाकर दिल्ली, हरियाणा, नोएडा आदि एनसीआर क्षेत्र के कई जनपदों में सप्लाई करते है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से कौन कौन गांजा खरीदता था और कहां कहां ये सप्लाई करता है इसकी जानकारी करने में जुटी है।

Sort:  

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास