कहाँ देख पाएंगे भारत-पाक का मैच, जानें महामुकाबले के बारे में सबकुछ

in #india2 years ago

एशिया कप-2022 की शुरुआत आज यानी शनिवार (27 अगस्त) से हो रही है। अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें पहले मैच में आमने-सामने होंगी, यह मैच दुबई में खेला जाएगा। मगर, हर किसी की नज़र उस हाई वोल्टेज मैच पर टिकी हुई है, जिसमे भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत होने वाली है। रविवार को दुबई स्टेडियम में दोनों टीमों में मुकाबला होगा।

एशिया कप 2022 में यह मैच रविवार (28 अगस्त) को भारतीय समय के मुताबिक, शाम 7।30 बजे से शुरू होगा। एशिया कप इस बार UAE में हो रहा है, भारत-पाक का मैच दुबई स्टेडियम में होना है। एशिया कप का आधिकारिक आयोजक श्रीलंका ही है। एशिया कप का टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर किया जा रहा है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर लाइव मैच देखा जा सकेगा। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच टी-20 में अभी तक कुल 9 ही मुकाबले खेले गए हैं, इनमें 6 में भारत की जीत हुई है, 2 में पाकिस्तान को जीत मिली है। एक मैच टाई हुआ था, वो भी आखिर में भारत ही जीता था। Screenshot_20220828-095156_News Club.jpg