NCRB की चौंकाने वाली रिपोर्ट, दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित, हर दिन हुआ 2 नाबालिग का रेप

in #india2 years ago

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध चिंता का विषय हैं तो वहीं एक रिपोर्ट (NCRB report) सामने आई है जिससे यह चिंता और भी बढ़ गई है. दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहर है. यह बात राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) (National Crime Records Burea) की रिपोर्ट में कही गई है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 13,982 केस दर्ज किए गए जबकि देश के कुल 19 महानगरों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 43,414 मामले दर्ज किए गए. दिल्ली के बाद सबसे अधिक मामले मुंबई (Mumbai) में दर्ज किए गए. तीसरे नंबर पर बैंगलौर रहा.2020 से 40 प्रतिशत ज्यादा
दिल्ली में दर्ज मामले महानगरों में सबसे अधिक है. बता दें कि 2020 में दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराध के 9,782 मामले दर्ज किए गए थे. 2021 में दर्ज किए गए मामले 2020 में दर्ज किए गए मामलों से 40 प्रतिशत ज्यादा हैं. यह डरावना तो है ही साथ ही सरकारों के महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है. दिल्ली में 2020 की तुलना में 2021 में साइबर क्राइम भी 111 प्रतिशत बढ़ गया है. 2021 में साइबर क्राइम के 356 मामले दर्ज किए गए.Screenshot_20220830-151315_News Club.jpg