बेहतर इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट हुए लालू यादव, राबड़ी देवी बोलीं- चिंता की बात नहीं

in #india2 years ago

राजद सुप्रीम और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की तबीयत लगातार खराब चल रही है। पिछले दिनों सीढ़ियों से गिरने की खबर आई थी जिसके बाद जिसके बाद उनके कंधे में फ्रैक्चर आई है। लालू यादव को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि आज उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स लाया गया है। लालू यादव कई तरह की गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे हैं। एम्स में उनका पहले से ही इलाज चल रहा है। ऐसे में लालू परिवार को उम्मीद है कि एम्स में राजद सुप्रीमो को बेहतर इलाज मिल सकेगी। लालू प्रसाद यादव को दिल्ली शिफ्ट किए जाने पर उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया है। उनके दाहिने कंधे में चोट लगी है। लेकिन चिंता की बात नहीं है। वह ठीक हो जाएंगे। इन सब के बीच आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पारस अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्होंने लालू यादव से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा था। नीतीश ने उनकी धर्मपत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव, छोटे पुत्र एवं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव तथा पुत्री मीसा भारती से भी बातचीत की। नीतीश ने कहा कि जैसे ही लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने की मुझे जानकारी मिली, हमने बातचीत कर उनका हालचाल जाना। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें इस अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां भर्ती होने के बाद भी हमने जानकारी ली और आज हम उन्हें यहां देखने आए हैं।’’ कुमार ने कहा,‘‘ पहले से उनकी स्थिति बेहतर है और बेहतर इलाज के लिए वे दिल्ली जा रहे हैं। हमलोगों की भगवान से प्रार्थना है कि लालू प्रसाद जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।’’

Sort:  

खबर को लाइक करने के लिए धन्यवाद