मध्य प्रदेश में क्लर्क के घर छापेमारी में मिला 85 लाख नगद, कभी 4000 रुपये थी सैलरी

in #india2 years ago

भोपाल के संत हिरदाराम नगर के मिनी मार्केट रोड स्थित इस क्लर्क के आवास पर अधिकारियों ने आज दबिश दी थी। क्लर्क का नाम हीरो केसवानी है। ईओडब्ल्यू की टीम ने घर में पहुंचते ही लोगों को बाहर जाने पर रोक लगा दी थी। दस्तावेजों की छानबीन शुरू की गई। घर से 85 लाख नकद भी बरामद किए गए हैं।इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बारे में आप खूब सुन रहे होंगे। इन सब के बीच आज मध्य प्रदेश में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीमों ने भी अलग-अलग जगह पर छापेमारी की। इसी कड़ी में चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यालय क्लर्क के यहां भी छापेमारी की गई। दरअसल, भोपाल के संत हिरदाराम नगर के मिनी मार्केट रोड स्थित इस क्लर्क के आवास पर अधिकारियों ने आज दबिश दी थी। क्लर्क का नाम हीरो केसवानी है। ईओडब्ल्यू की टीम ने घर में पहुंचते ही लोगों को बाहर जाने पर रोक लगा दी थी। दस्तावेजों की छानबीन शुरू की गई। घर से 85 लाख नकद भी बरामद किए गए हैं।हालांकि, इस दौरान एक नाटकीय घटनाक्रम भी हुआ। छापेमारी के दौरान क्लर्क के फिनायल पी लिया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। घर के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। विभाग को हीरो केसवानी को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। यही कारण है कि आज उसके घर छापेमारी की गई है। छापेमारी करने वाली टीम कई दस्तावेजों का अध्ययन कर रही है। आपको बता दें कि हीरो केसवानी ने नौकरी की शुरुआत महज 4000 रुपये से की थी। वर्तमान में उसकी सैलरी 50000 रुपये महीना है। लेकिन उसके पास इतनी दौलत कहां से आई इसको लेकर सभी हैरान हैं। Screenshot_20220803-214730_News Club.jpg

Sort:  

खबरों को लाइक करें कमेंट करें