रेलवे के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, ट्रेनें बहाल नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

in #india2 years ago

छत्तीसगढ़ के यात्रियों के साथ अन्याय बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री का पुतला दहन किया और ट्रेनें बहाल नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में लगातार ट्रेनों को रद्द करने को लेकर एक बार फिर आक्रोश देखा गया। इसे छत्तीसगढ़ के यात्रियों के साथ अन्याय बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता आज मंगलवार को सड़क पर उतर आए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री का पुतला दहन किया और ट्रेनें बहाल नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।बता दें कि कोरोना काल के बाद से देश भर में ट्रेनें बहाल हो गई हैं। हालांकि, छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन (SECR) की ओर से पिछले 7-8 महीने से ट्रेनों को लगातार बंद रखा गया है। बीते दिनों रेलवे जोन संघर्ष समिति और शहरवासियों के विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे ने जुलाई महीने में बड़ी संख्या में ट्रेनों को बहाल किया था, लेकिन एक माह के अंदर ही रेलवे ने अगस्त से किश्तों में हर सप्ताह 60 से अधिक ट्रेनों को रद्द करते आ रहा है। सोमवार को रद्द ट्रेनों को बहाल किया जाना था। हालांकि, इससे पहले ही रेलवे ने फिर से 58 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया।

सोमवार को ट्रेनों को रद्द करने के रेलवे के फैसले के बाद बिलासपुर में फिर से आक्रोश भड़कने लगा। मंगलवार को दोपहर 2:15 बजे सत्यम चौक पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय के संयोजन एवं ब्लाक एक के अध्यक्ष जावेद मेमन के नेतृत्व में बिलासपुर के वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में रेल मंत्री का पुतला दहन किया गया।