भारत को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 3 रन से मिली जीत, कप्तान धवन रहे जीत के हीरो

in #india2 years ago

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 3 रन से जीत दर्ज की. 309 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन ही बना पाई. भारत की जीत के हीरो कप्तान शिखर धवन रहे जिन्होंने 97 रन की पारी खेली. इसके अलावा सिराज ने दो विकेट लेकर इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.309 के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. वेस्टइंडीज ने पांचवे ओवर में ही अपने स्टार ओपनर होप का विकेट गंवा दिया. होप ने महज 7 रन बनाए. लेकिन इसके बाद मियर्स ने ब्रूक्स के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया. ब्रूक्स और मियर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी हुई.शार्दुल ठाकुर ने हालांकि भारत को मैच में वापस ला दिया. ब्रूक्स 46 रन बनाकर शार्दुल की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद मियर्स भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और वह भी 75 रन की अच्छी पारी खेलकर पवेलियन वापस लौट गए.

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने किंग के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. सिराज ने हालांकि पूरन को 25 रन बनाने के बाद आउट कर दिया. पावेल भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और वह 6 रन बनाकर ही चहल का शिकार बन गए.Screenshot_20220723-070944_News Club.jpg