अजीत डोभाल के सामने मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा, 'PFI को बैन करे सरकार'

in #india2 years ago

दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक बैठक में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर बैन की मांग की. धार्मिक सौहार्द बढ़ाने को लेकर इस बैठक में अलग-अलग धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) भी शामिल हुए. इस दौरान अजीत डोभाल ने कहा कि कुछ लोग ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो देश के विकास में बाधा बने.1659190345414_ajit_doval (1).jpg
PFI को लेकर डोभाल ने कहा कि कट्टरपंथी ताकतों की निंदा पर्याप्त नहीं है, इनके खिलाफ काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा,

"चंद लोग जो धर्म या विचारधारा के नाम पर लोगों में हिंसा या संघर्ष फैलाने में करने का प्रयत्न करते हैं उसका प्रभाव पूरे देश पर होता है. देश के अंदर भी होता है और देश के बाहर भी होता है. दुनिया में संघर्ष का माहौल पैदा हो रहा है. अगर हमें उस माहौल का मुकाबला करना है तो देश की एकता को एक साथ बनाए रखना जरूरी है और सशक्त मुल्क की तरह आगे बढ़ें. पिछले कुछ सालों से देश जो तरक्की कर रहा है इसका जो लाभ होगा वो हर हिंदुस्तानी को होगा".