पुराने कलेक्ट्रेट के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, पुराने दस्तावेज जलने की खबर

in #india2 years ago

मध्य प्रदेश जिला गुना
गुना। पुरानी कलेक्ट्रेट के रिकॉर्ड रूम में दो दिन के अंतराल में दो बार आगजनी की घटना हुई है। आगजनी में कुछ पुराने दस्तावेज जलने की जानकारी है। सोमवार को मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन कागजों में लगने की वजह से दमकल को भी भारी मशक्कत करना पड़ी। क्योंकि आगजनी से बचे हुए दस्तावेज भी गीले होने की वजह से खराब हो सकते थे। बताया गया कि एसडीएम कार्यालय के ठीक सामने कलेक्ट्रेट का एक रिकॉर्ड रूम है। जिसमें अधिकांश पुरानी फाइलें रखी हुई हैं। इन दस्तावेजों में चुनाव संबंधी सामग्री है, जो पूर्व में हुए चुनावों से संबंधित है। प्रशासन के किसी भी तरह के दस्तावेज महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में आगजनी की,सूचना सामने आने पर हड़कंप मच गया। सबसे पहले रविवार शाम को अआगजनी हुई तब फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और रिकॉर्ड रूम खुलवाकर पानी की बौछार की गई । इसके बाद दूसरे दिन फिर सोमवार सुबह रिकॉर्ड रूम में आग की लपटें देखी गईं। लिहाजा सोमवार को एक बार फिर फायर ब्रिगेड बुलाई गई । इस बार आग की लपटें बाहर तक दिखाई दे रही थीं दूसरी बार भी चुनाव सामग्री वाले कमरे में ही आग लगने की जानकारी है। चर्चा है कि चुनाव संबंधी पुरानी सामग्री जली है, जो रिकॉर्ड के लिए कीमती थी। भले ही वर्तमान में इसका कोई उपयोग नहीं किया जा रहा हो, लेकिन पुराना रिकॉर्ड महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में आगजनी को गंभीरता से लिए जाने की आवश्यकता है।