शिकार पर निकला 10 फिट लंबा अजगर, सियार को निगलते देख डर गए ग्रामीण

in #india2 years ago

12129.jpg

कोरबा जिले के दौड़ाधरी गांव में 10 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया है। जंगल से निकलकर वह रिहाइशी इलाके में शिकार तलाश रहा था। अजगर ने एक सियार का शिकार किया और उसे धीरे-धीरे निगलने लगा। तभी ग्रामीणों की नजर उसपर गई। इतने बड़े अजगर को सियार को निगलता देख ग्रामीण डर गए और उन्होंने तुरंत सर्पमित्रों को फोन किया।
एनटीपीसी से लगे गोपालपुर आईबीपी चौक से लगभग 5 किलोमीटर दूर दौड़ाधरी गांव में अजगर की सूचना मिलते ही आरसीआरएस के सदस्य मौके पर पहुंचे। रघुराज, शंकर, अंजली और प्रिया जब मौके पर पहुंचे तो अजगर सियार को अपना शिकार बना चुका था।

चारों सर्पमित्रों ने बड़ी सूझबूझ के साथ अजगर को पकड़ा लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। सर्पमित्रों ने वन विभाग को सूचित करते हुए अजगर को दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।