सांप के मैदान में घुसने से 10 मिनट रुका रहा भारत-साउथ अफ्रीका का टी-20 मैच

in #india2 years ago

images (17).jpeg
गुवाहाटी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार, 2 अक्टूबर 2022 को गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम जब पहले बल्लेबाजी कर रही थी तो मैच में मैदान में सांप आ गया जिसकी वजह से खेल रोकना पड़ा. जब टीम इंडिया की पारी का 8वां ओवर चल रहा था, उस वक्त मैदान में सांप आ गया जिसकी वजह से खेल 10 मिनट तक रूका रहा। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल बैटिंग कर रहे थे, उसी वक्त मैदान में सांप की एंट्री हुई।
सभी लोग यहां पर हैरान रह गये और चौकन्ना होकर सांप को देखने लगे। इस बीच ग्राउंड स्टाफ दौड़े हुए मैदान में आए और सांप को पकड़कर बाहर ले जाया गया। करीब 10 मिनट तक खेल रुकने के बाद फिर से मैच को शुरू किया गया।
अक्सर किसी तकनीकी खराबी, फैन के घुस जाने या फिर कभी-कभी कुत्ता आ जाने की वजह से क्रिकेट मैच को रोका गया है, लेकिन ऐसा तो पहली बार ही सुनने को मिला है कि मैदान में सांप आ जाने की वजह से खेल को रोकना पड़ा है।

Sort:  

https://wortheum.news/@balraj
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻

सर जी सहयोग करने के लिए आपका दिल से आभार

All post Like 👍