भारत ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज में की 1-1 की बराबरी

in #india2 years ago

रांची। 09 अक्टूबर 2022।
Screenshot_20221010_094434.jpg
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का रांची में खेला गया दूसरा मुकाबला भारत ने सात विकेट से जीत कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत के सामने 50 ओवरों में 279 रन का लक्ष्य रखा जिसे भारत ने श्रेयस अय्यर के शतक के बदौलत 25 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। वहीं, रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रन की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट झटके।
भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 103 गेंदों में पर अपने 100 रन पूरे किए। वनडे में श्रेयस शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। पिछली छह पारियों में उन्होंने पांचवीं बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने 14 चौके लगाए हैं।
ईशान किशन ने भी 93 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। संजू सैमसन 30 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के फोर्तूइन, पार्नेल और रबाडा ने एक-एक विकेट लिया।
सीरीज का आखिरी और निर्णायक तीसरा मैच 11 अक्तूबर 2022 को दिल्ली में होगा।

Sort:  

सर मेने आपकी यहां तक कि खबरे लाइक कर दी है