खतरे की घंटी! महाराष्ट्र में 81 फीसदी बढ़े कोरोना केस, केरल और दिल्ली ने भी बढ़ाई टेंशन

in #india2 years ago

corona-test-1.jpg

में कोरोना (COVID-19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को देश में एक दिन में COVID-19 के 5,233 नए मामले सामने आएइसी के साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,857 पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,881 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 1.67 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,36,710 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत हैकुछ दिन पहले ही कोरोना के मामलों में कमी आनी शुरू हुई थी, लेकिन अब एक बार फिर से इसकी रफ्तार बढ़ गई है. नए मामले बढ़ने से एक्टिव केस भी बढ़ने लगे हैं. सबसे ज्यादा मामले केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में सामने आ रहे हैं. केरल में सबसे ज्यादा 2000 से अधिक मामले सामने आए वहीं महाराष्ट्र में 1881 केस सामने आए, इनमें से 1,242 मामले अकेले मुंबई से हैं.

600358-coro-mask.gif

केरल में 2 हजार के अधिक नए केस

केरल में मंगलवार को कोरोना के 2,271 नए मामले सामने आए. एर्नाकुलम जिले में सबसे अधिक 662 नए मामले सामने आए. इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 416 और कोट्टायम में 274 मामले दर्ज किए गए. सोमवार को राज्य में कोरोना के 1,494 मामले सामने आए.

59775113_402.jpg

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में 81 फीसदी उछाल

महाराष्ट्र में एक ही दिन में कोविड के नए मामलों में 81 फीसदी का उछाल देखा गया है जो बेहद खतरनाक बात है. 18 फरवरी के बाद मंगलवार को सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि एक बी.ए.5 का केस भी रिपोर्ट हुआ है.

navbharat-times.jpg

मुंबई में डबल हुए मामले

मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 1242 नए मामले रिपोर्ट हुए जो कि सोमवार की तुलना में दोगुने हैं. सोमवार को राज्य में कुल 1036 केस मिले थे वहीं मुंबई में 676 मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र में अभी कोविड के 7429 सक्रिय मामले हैं. वहीं ज्यादातर ऐक्टिव केस मुंबई में हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8.8 फीसदी हो गई है.

देश में कोरोना के नए मामलों में तेजी आने के पीछे ओमिक्रॉन (Omicron) के सब-वैरिएंट्स BA.4 और BA.5 को जिम्मेदार माना जा रहा है.

दिल्ली में भी टेंशन

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 450 नए मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हो गई. राजधानी में संक्रमण दर 1.92 फीसद रही. इससे पहले सोमवार को यहां कोविड-19 के 247 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 3.47 फीसदी थी. दिल्ली में कोविड-19 के 1534 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि सोमवार को उनकी संख्या